Tuesday 4 October 2016

भारत के ये अचूक हथियार मिनटो में तबाह कर सकते है पाकिस्तान के परमाणु ठिकानो को

हाल ही में पाकिस्तान के हुक्मरानों ने हिन्दुस्तान को परमाणु हमले की धमकी दी, इसकी वजह सीमा पर बिगड़ते हुए हालात है। परन्तु भारत ने सालो पहले ही पकिस्तान की इन करतूतो से बचने के लिए ऐसी तकनीके विकसित कर रखी है जिन्हें जानकर आप हैरान हो जायगे और साथ ही साथ भारत की इस दूरदर्शिता पर आपको गर्व होगा। दरअसल भारत के पास इस तरह की मिसाइले मौजूद है जिनका उपयोग कर भारत पकिस्तान के परमाणु ठिकानो को कुछ ही मिनटो में हमला बोलकर तबाह कर सकता है। इन मिसाइलो की मारक क्षमता इतनी है की इनसे दिल्ली में बेठे बेठे तक़रीबन 1000 किलोमीटर तक की दुरी पर पेशावर तक के किसी आतंकी ठिकानो को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है।
आओ जाने भारत की इन बैलिस्टिक मिसाइलो के बारे में:

1) ब्रह्मोस


•  ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल है
•  इस क्रूज़ मिसाइल की खासियत ये है की यह कम उचाई पर तेज़ी से उड़ान भरती है और रडार प्रणाली की रेंज से भी आसानी से बच जाती है
•  ब्रह्मोस की खास बात ये है की ये मिसाइल ज़मीन से, हवा से, पनडुब्बी से और युद्धपोत से यानि कही से भी आसानी से दागी जा सकती है
•  ब्रह्मोस मिसाइल जल सेना, थल सेना और वायु सेना किसी के भी काम में ली जा सकती है
•  यह मिसाइल 10 मीटर की ऊँचाई पर उड़ान भर सकती है और सिर्फ रडार ही नहीं बल्कि किसी भी पहचान प्रणाली को आसानी से धोका देकर बच सकती है
•  ब्रह्मोस को मार गिराना लगभग असंभव है, इसकी मारक क्षमता लगभग 500 किलोमीटर तक है, अर्थात हम इस मिसाइल के द्वारा दिल्ली में बेठे बेठे लाहोर तक के किसी भी लक्ष्य पर आसानी से हमला बोलकर निशाना बना सकते है।

2) पृथ्वी

•  पृथ्वी एक स्वदेशी मिसाइल है।
•  यह मिसाइल ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाली एक ताकतवर मिसाइल है।
•  इस मिसाइल से लगभग 600 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले लक्ष्य को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है।
•  पृथ्वी के 3 संस्करण पृथ्वी1, पृथ्वी2, और पृथ्वी3 को NCA (न्यूक्लिअर कमांड ऑथोरिटी) के नियंत्रण में रखा गया है।

No comments:

Post a Comment