Thursday 6 October 2016

क्या आपकी कमजोर सेक्स ड्राइव के के कारण आपका पार्टनर असन्तुष्ट है? तो कीजिये इनका सेवन


आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर का ध्यान रखना बहुत मुश्किल सा हो गया है जिसका बुरा असर शारीरिक, मानसिक और लैंगिक जीवन पर पड़ रहा है और इसकी वजह है हॉर्मोन्स का असंतुलित होना। जिसके कारण हम अपने पार्टनर के साथ सेक्स का भरपूर आनन्द नहीं ले पाते है। कुदरत ने हमे ऐसी बहुत सी चीज़े दी है जिनका सेवन करके हम सेक्स ड्राइव को बढ़ाकर अपने पार्टनर को ख़ुश रख सकते है
आज की इस पोस्ट में हम चर्चा करेगे की किन चीज़ों के सेवन से हम अपनी सेक्स ड्राइव बढ़ाकर अपने पार्टनर के साथ सम्बन्धों को पहले से अधिक बेहतर और मजेदार बना सकते है।


1) अंजीर


•  यह एक सुपरफूड है।
•  यह शरीर में ऊर्जा को बनाये रखता है, जो की एक अच्छी सेक्स ड्राइव के लिए बहुत जरुरी है।
•  यह कई यौन विकारो जैसे नामर्दी, इरेक्टाइल डिसफंक्शन आदि को दूर करता है।


2) स्ट्राबैरी


•  स्ट्राबेरी, चेरी, ब्लूबेरी जेसे फल में ऐसे तत्व होते है जो सेक्स ड्राइव को बढ़ाते है, हालांकि इनका असर वियाग्रा जितना शीघ्र नहीं होता परन्तु अधिक मात्र में सेवन करने में इसका असर घण्टो तक बना रह सकता है।


3) अनार

•  एक शोध के मुताबिक यह पाया गया है कि अनार का नियमित सेवन करने से यह वियाग्रा से अधिक आपकी सेक्स ड्राइव को बढ़ा सकता है


4) पाइनएप्पल


•  पाइनएप्पल मैंगनीज का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है।
•  मैंगनीज सेक्स हॉर्मोन्स को बढ़ाने के लिए ज़िम्मेदार होता है जिसके कारण सेक्स ड्राइव में काफी हद तक सुधार मिलता है।


5) मिर्च


•  मिर्च का सेवन करने से कुछ ऐसे रसायन दिल तक पहुचते है जो दिल की धड़कनो को बढ़ाते है।
•  इसके सेवन करने से एंडोर्फिन नामक रसायन का हमारे शरीर में बहाव बढ़ता है जिसके कारण सेक्स ड्राइव में बढ़ोतरी होती है।


6) चॉकलेट


•  चॉकलेट सेक्स ड्राइव को बढ़ाने में बहुत ही खास साधन है
•  चॉकलेट का सेक्स के साथ एक बहुत ही गहरा रिश्ता है चॉकलेट में phenylathiamine और methylxanthines पाये जाते है phenilathiamine शरीर में यौन उत्तेजना को बढ़ाता है जबकि methylxanthines शरीर में डोपामिन के बहाव को बढ़ाता है इन दोनों रसायनों के मिले जुले प्रभाव के कारण सेक्स ड्राइव काफी हद तक बढ़ जाती है।


7) तरबूज


•  तरबूज गर्मियों में आने वाला एक फल है जिसमे 92% जल और 8% ऐसे तत्व होते है जो सेक्स ड्राइव को बढ़ाते है

8) केला



•  इस फल में पाये जाने वाले तत्व सेक्स पर काफी असरदार होते है।
•  इसमें पाये जाने वाले तत्त्व पेनिस में रक्त संचार को बढ़ाते है जिससे पेनिस अधिक मजबूत और लम्बा हो जाता है, जो सेक्स ड्राइव को बढ़ाने में मदद करता है


9) केसर

•  वेसे तो केसर कीमत में थोडा महंगा होता है परन्तु यह सेक्स के लिए बहुत ही काम की चीज़ है।
•  इसकी प्रकृति थोड़ी गर्म होती है जिससे खून में गर्मी बढ़ती है।
•  बहुत कम मात्रा में केसर का सेवन दूध के साथ किया जाता है
यही वजह है की सुहागरात के समय दूध में केसर मिलाकार दिया जाता है

Tuesday 4 October 2016

भारत के ये अचूक हथियार मिनटो में तबाह कर सकते है पाकिस्तान के परमाणु ठिकानो को

हाल ही में पाकिस्तान के हुक्मरानों ने हिन्दुस्तान को परमाणु हमले की धमकी दी, इसकी वजह सीमा पर बिगड़ते हुए हालात है। परन्तु भारत ने सालो पहले ही पकिस्तान की इन करतूतो से बचने के लिए ऐसी तकनीके विकसित कर रखी है जिन्हें जानकर आप हैरान हो जायगे और साथ ही साथ भारत की इस दूरदर्शिता पर आपको गर्व होगा। दरअसल भारत के पास इस तरह की मिसाइले मौजूद है जिनका उपयोग कर भारत पकिस्तान के परमाणु ठिकानो को कुछ ही मिनटो में हमला बोलकर तबाह कर सकता है। इन मिसाइलो की मारक क्षमता इतनी है की इनसे दिल्ली में बेठे बेठे तक़रीबन 1000 किलोमीटर तक की दुरी पर पेशावर तक के किसी आतंकी ठिकानो को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है।
आओ जाने भारत की इन बैलिस्टिक मिसाइलो के बारे में:

1) ब्रह्मोस


•  ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल है
•  इस क्रूज़ मिसाइल की खासियत ये है की यह कम उचाई पर तेज़ी से उड़ान भरती है और रडार प्रणाली की रेंज से भी आसानी से बच जाती है
•  ब्रह्मोस की खास बात ये है की ये मिसाइल ज़मीन से, हवा से, पनडुब्बी से और युद्धपोत से यानि कही से भी आसानी से दागी जा सकती है
•  ब्रह्मोस मिसाइल जल सेना, थल सेना और वायु सेना किसी के भी काम में ली जा सकती है
•  यह मिसाइल 10 मीटर की ऊँचाई पर उड़ान भर सकती है और सिर्फ रडार ही नहीं बल्कि किसी भी पहचान प्रणाली को आसानी से धोका देकर बच सकती है
•  ब्रह्मोस को मार गिराना लगभग असंभव है, इसकी मारक क्षमता लगभग 500 किलोमीटर तक है, अर्थात हम इस मिसाइल के द्वारा दिल्ली में बेठे बेठे लाहोर तक के किसी भी लक्ष्य पर आसानी से हमला बोलकर निशाना बना सकते है।

2) पृथ्वी

•  पृथ्वी एक स्वदेशी मिसाइल है।
•  यह मिसाइल ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाली एक ताकतवर मिसाइल है।
•  इस मिसाइल से लगभग 600 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले लक्ष्य को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है।
•  पृथ्वी के 3 संस्करण पृथ्वी1, पृथ्वी2, और पृथ्वी3 को NCA (न्यूक्लिअर कमांड ऑथोरिटी) के नियंत्रण में रखा गया है।

Monday 3 October 2016

कोलकाता टेस्टः टीम इंडिया ने श्रृंखला जीतकर पाकिस्तान से जीता नंबर 1 का ताज


भारत ने कोलकाता टेस्ट मैच 178 रनों से जीता, और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली और इसके साथ ही विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पकिस्तान से टेस्ट मैच में नंबर 1 होने का ताज छीन लिया। इंडिया के गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम की दूसरी पारी 197 पर समाप्त कर दी।
367 रनों के लक्ष्य का सामना करते हुए उत्तरी कीवी टीम में घुटने टेक दिए, लाथम 74 रनों के साथ आउट हुए, मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स ने 24-24 रनों की पारी खेली जबकि ल्यूक ने 32 रनों की भागीदारी दी।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिये, भुवी ने पहली पारी में 5 विकेट लिये।
मैच के चौथे दिन लंच तक कीवी टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान 55 रन बनाये, लंच के बाद रविचंद्रन ने पहले ही ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई, मार्टिन गप्टिल 24 रनों के साथ एलबीडबल्यू आउट हुए। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 227 रनों को आगे बढ़ाते हुए 263 रन बनाये।
न्यूजीलैंड के सामने 376 रनों का लक्ष्य था। विकेटकीपर बल्लेवाज रिद्धिमान साहा 58 रन बनाकर लौटे।
चौथे दिन साहा के साथ भुवनेश्वर कुमार ने खेल को आगे बढ़ाया।भुवी 23 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर आउट हुए।
मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रमशः 82 व 45 रन बनाये जबकि बाकि बल्लेबाज़ों का कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा, रोहित की पारी के चलते हुए भारत मजबूत लक्ष्य बनाने में कामयाब हो पाया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 316 रन बनाये जबकि टीम कीवी 204 रन पर ही सिमट गयी। 112 रनों की बढ़त के साथ टीम इंडिया की दूसरी पारी में कोई खास शुरुआत न कर पायी।
अगर टीम इंडिया कोलकाता टेस्ट मैच जीतती है तो टेस्ट मैच में नंबर 1 पर आ जायगी और साथ में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी।